श्रीगंगानगर में नर्सों ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

Published
नर्स प्रदर्शन
नर्स प्रदर्शन

श्रीगंगानगर/राजस्थान: राजस्थान के श्रीगंगानगर में नर्सों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. 11 सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग को लेकर श्रीगंगानगर नर्सेज संघर्ष समिति द्वारा राजकीय अस्पताल के गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया. राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश व्यापी आह्वान पर केंद्र के समान वेतन भत्ते स्वीकृत करने, संविदा से नियमित हुए नर्सेज का संविदा सेवाकाल जोड़ने, उन्हें नियमित करने, एएनएम नर्सेज और नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम परिवर्तन करने, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना करने, पद्दोन्नति करने, स्टायफंड बढ़ाने सहित अन्य मांगों के निराकरण के लिए श्रीगंगानगर नर्सेज संघर्ष समिति ने धरना प्रदर्शन किया।

धरने पर बैठने वालों में वरिष्ठ नर्सिंग कर्मचारी महावीर भादू, रामकुमार सिहाग, पिलास विश्नोई, शिवेन्द्रपाल सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे. संघर्ष समिति सदस्य रविंन्द्र शर्मा और जसपाल कौर ने बताया कि अब पूरे प्रदेश में नर्सों द्वारा अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की शुरुआत की जा चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती , तब तक आमजन को नर्सेज सेवाएं उपलब्ध कराते हुए यह धरना जारी रहेगा. धरना स्थल पर सभा को नर्सेज नेता श्याम गोस्वामी, जैतकंवर गोयल, राजेन्द्र बुडानिया आदि ने संबोधित किया.