अलवर/राजस्थान: बानसूर के कराणा में आपसी मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना में 3 महिला और 4 पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायल अलवर के रहने वाले हैं और कराणा रिश्तेदारों से मिलने आए थे. इसी दौरान रिश्तेदारों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी. सभी घायलों को बानसूर उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर बानसूर थाना पुलिस उप जिला अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली.
आपसी विवाद में मारपीट
पीड़ित सागर सैनी निवासी अलवर ने बताया कि उनके मामा की लड़की 9 जुलाई को उनके रिश्तेदारी में एक लड़के के साथ कराणा आ गई थी जिसे लेने के लिए वो कराणा गांव गए थे. वो जैसे ही वहां पहुंचे तो रिश्तेदारों ने लाठी, डंडे और पत्थरों से उनकी गाड़ी को तोड़ दिया और मारपीट की. घायलों में भानसिंह, बलराम, काजल, दौलत, राजवती, सागर और भगवती गंभीर रूप से घायल हो गए. सागर सैनी ने बताया कि कृष्ण और कालूराम सहित उनकी महिलाओं ने लाठी डंडों से मारपीट की है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
एएसआई सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि घायल लोग अलवर शहर से कराणा में एक लड़की लेकर आए थे. यहां आने पर किसी बात को लेकर आपस में मारपीट हो गई. अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
लेखक: आदित्य झा