सिर पर डंडे से वार कर, पूर्व सैनिक को उतारा मौत के घाट

Published

मंडी/हिमाचल प्रदेश: मंडी जिले में जोगिंदर नगर थाना के तहत पड़ने वाली हारगुणैन पंचायत में 75 वर्षीय रिखी राम को अज्ञात शख्स ने सिर पर डंडे से वार करके मौत के घाट उतार दिया है। घटना बीती देर रात की है। सुबह ग्रामीणों ने आंगन में खून से लथपथ बुजुर्ग की लाश को देखा तो इसकी सूचना परिजनों व पंचायत प्रधान को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए हैं।

घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल

इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रिखी राम ने नकेहड़ गांव में दो मकान बनाये थे। एक मकान में रिखी राम अपनी पोतियों के साथ रहते थे।

वहीं, दूसरे मकान में उनका पूरा परिवार रहता है। लेकिन स्कूल से छुट्टियां होने के चलते इन दिनों बच्चे अपने माता पिता के साथ रह रहे थे। बताया जा रहा है कि जिस मकान में रिखी राम रहते थे, वहां पर घराट वे एक दुकान भी चलाते थे।

इससे पहले मृतक रिखी राम भारतीय सेना व पुलिस में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। गुरुवार को ग्रामीणों की मदद से परिजनों को रिखी राम की मौत की सूचना मिली।

वहीं, डीएसपी पधर संजीव सूद व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं और सिर पर वार करने के लिए इस्तेमाल किए गए डंडे को भी कब्जे में ले लिया है। डीएसपी संजीव सूद ने बताया कि, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि परिजनों ने अभी फिलहाल किसी भी व्यक्ति पर शक जाहिर नहीं किया है।

रिपोर्ट- नितेश सैनी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *