एक और पेशाब कांड, छात्रों के बॉटल में पेशाब डालने के आरोप

Published

मंडला/मध्य प्रदेश: सीधी का पेशाब कांड मामला अभी थमा भी नहीं की एक नया मामला मंडला से सामने आया है। जिसे लेकर प्रदेशभर में एक बार फिर पेशाब कांड की चर्चा होने लगी । लफरा हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं का आरोप है कि उनकी बॉटल में पेशाब डाली गई। जिसके बाद बच्चियों के परिजन शिकायत लेकर स्कूल प्रबंधन के पास पहुंचे।

छात्राओं का आरोप

ग्यारहवीं की आर्ट स्ट्रीम की दो छात्राओं का आरोप है की वे एक क्लास में दूसरी क्लास में पीरियड अटेंड अटेंड करने गई थी, लेकिन जब वे वापस लौटीं तो कुछ ऐसा पाया कि वे हैरान रह गई। छात्राओं ने बताया कि क्लास में वापस लौटने पर उन्होंने पाया कि, किसी ने उनकी बॉटल्स में पेशाब डाल दी है। छात्राओं ने जैसे ही बॉटल को मुंह से लगाया उन्हें बदबू आने लगी।

हालांकि, एक छात्र ने बॉटल से पेशाब के कुछ घूंट भी पी लिए थे। छात्राओं ने इस घटना की शिकायत लेकर स्कूल प्रबंधन के पास पहुंची। स्कूल प्रबंधन से उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो बच्चियों ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। छात्राओं ने अपनी  शिकायत बम्हनी  थाने में दर्ज कराई है।

परिजनों की शिकायत

छात्राओं के  परिजनों  का कहना है स्कूल का स्टाफ बदल देना चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई हो। वहीं स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए है। उनका कहना है की शिक्षक स्कूल समय पर नहीं पहुंचते है। इसके पहले भी छात्रों के बैग में शराब की बोतलें पाई गई थी। मामले की संवेदनशीलता की जानकारी के बाद मौके पर नायब तहसीलदार और शिक्षा सहायक आयुक्त पहुंचे। उन्होंने कहा की बॉटल मे आखिर कौन सी चीज थी यह जांच का विषय है।

इस घटना के बाद से स्कूल प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रशासन की ओर से भी कार्रवाई की बात कही गई है। अब देखना होगा कि कब तक आरोपी पकड़े जाते हैं। 

रिपोर्ट – टीकाराम चौधरी 

लेखक- रोहन मिश्रा