Beauty Tips For Glowing Skin: आज हर कोई चाहता है कि उसके चेहरे पर ग्लो हो, फिर चाहे वह लड़का हो या लड़की। तो आज हम आपको चेहरे पर ग्लो लाने के कुछ घरेलू तरीके बताएंगे।
स्टीम यानी भाप लेना
जब आप 5 से 6 मिनट के लिए दिन में भाप लेते हैं, तो यह आपके स्किन के अंदर जो पोर्स में गंदगी फंसी होती है, उसे बाहर निकालता है और आपकी स्किन को फ्रेश बना देता है।
गुलाब जल यानी रोज वॉटर
गुलाब जल आपकी डल स्किन को भी फ्रेश कर देता है। आप इसे फेस पैक में डालकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं और सीधे अपने चेहरे पर छिड़क भी सकते हैं, जिससे गंदगी साफ हो जाएगी।
कॉफ़ी बीन्स और कॉफ़ी पाउडर
इसके लिए आपको कॉफ़ी पाउडर लेना है और उसमें कच्चा दूध मिलाना है। फिर इसे मिक्सर से अपने चेहरे पर 5 से 6 मिनट के लिए स्क्रब करें। इससे आपका चेहरा एकदम ग्लो करने लगेगा।
दूध, चंदन, बेसन, हल्दी और का फेस पैक
2 चम्मच बेसन में थोड़ा सा चंदन पाउडर मिलाकर उसमें चुटकी भर हल्दी और थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाकर 1 से 2 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। ध्यान रखें कि चेहरा धोने के बाद किसी भी तरह का फेसवॉश या साबुन का इस्तेमाल न करें।