कोयला तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 20 टन कोयला जब्त

Published

शहडोल/मध्य प्रदेश: जिले के कोयलांचल में काले हीरे की तस्करी का बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। शहडोल पुलिस ने कोयला तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। तस्करों के पास से 20 टन अवैध कोयला जब्त किया गया है। 

कोयला तस्करी के खिलाफ लगातार शिकायत की जा रही हैं। रविवार को पुलिस ने अवैध तरीके से भण्डारण करीब 20 टन कोयला जब्त किया है। बता दें, जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के सिलपरी में लंबे अर्से से अवैध कोयले का ठीहा संचालित होने की सूचना मिली थी।

बताया जा रहा है कि अगर मामले की निष्पक्ष जांच होती है तो उक्त कोयला का ठीहा किसी बीजेपी से निष्कासित नेता और उसके बेटे की करतूत का खुलासा हो सकता है। 

शहडोल एसपी के निर्देशन में एक टीम गठित कर देर रात छापा मारा गया। जहां से भारी मात्रा मे कोयला, तराजू, मोटर साइकिल जब्त कर आरोपियों के खिसाफ कई धाराओं में कार्रवाई की गई है। वहीं, मौके से आरोपी रहमान को गिरफ्तार किया गया है जबकि जाकिर खान, राजा लंगड़ा और शंकर वादी फरार हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

रिपोर्ट – मोहम्मद मुनीर