बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को भारत रत्न देने की मांग, बीजेपी नेता ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

Published
Bihar News

Bihar News: प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिवंगत सुशील मोदी को देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न देने की मांग उठी है. ये मांग बीजेपी नेता कृष्ण कुमार कल्लू ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर की है. अपने पत्र में बीजेपी नेता ने कहा कि सुशील मोदी ने कई दशक तक बिहार और देश को अपनी सेवाएं दीं. देश की राजनीति में जो उनका योगदान है, वह अभूतपूर्व रहा है. इसलिए उन्हें मरणोपरांत देश का सर्वोच्च सम्मान दिया जाना चाहिए.

लोगों की उम्मीदों से बढ़कर किया काम- कृष्ण कुमार

बीजेपी नेता कृष्ण कुमार ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा कि सुशील मोदी ने बिहार (Bihar News) में न सिर्फ पार्टी बल्कि प्रदेश के लिए सबकी उम्मीदों से बढ़कर काम किया है. उनके कामों ने सुशील मोदी को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया. यह बिहार और बिहार के लोगों की जनभावना है कि दिवंगत नेता को भारत रत्न दिया जाए. एक आम बिहारी होने के नाते आपसे यह अनुरोध है.

CM पद के बदले गृह और वित्त मंत्रालय मांग रही है शिवसेना! नई सरकार के गठन में कहां फंसा है पेंच ?

बता दें कि, 72 वर्षीय सुशील कुमार मोदी का 13 मई 2024 को नई दिल्ली में निधन हो गया था. वो कैंसर से जूझ रहे थे. सुशील मोदी की गिनती बिहार के दिग्गज नेताओं में होती है. वो नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में डिप्टी सीएम रहे. इसके अलावा विधायक, एमएलसी, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद भी रहे.

Supreme Court on Sambhal Masjid: सियासी गलियारों में मस्जिद पर जोरदार दंगल | Latest News

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *