Bihar Weather: बिहार में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी अलर्ट

Published
Weather Updates 23 August
Weather Updates 23 August

Bihar Weather: बिहार में बदलता मौसम लोगों के लिए कहर बनकर टूट रहा है जहां आज वज्रपात होने से पटना में 3, औरंगाबाद में 3, नवादा में 1 एवं सारण में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मृतकों के परिवार को 4-4 लाख मुआवजे देने का ऐलान किया है। बता दें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक राज्य के दक्षिणी हिस्से और आसपास के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

राज्य में अगले 36 घंटों में औरंगाबाद, बांका, गया, जमुई, नवादा, के कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ अत्याधिक बारिश होने की संभावना है. वहीं, अरवल, भागलपुर, जहानाबाद, कैमूर, रोहतास, लखीसराय, मंगेर, नालंदा, शेखपुरा के कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ भारी बारिश की प्रबंल संभावना है. इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है