रुड़की/उत्तराखंड: मंगलौर में रफ्तार के कहर ने दो लोगों की जान ले ली। एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार शख्स और 10 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
एक और बाइक पिकअप से टकराई
गुड़ मंडी स्थित हाइवे पर हादसे में घायल हुई महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। इसी दौरान पिकअप और बाइक की भिड़ंत में एक बाइक और जा टकराई। घटना के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
लोगों की भीड़ की वजह से सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं, मृतक पिता और बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।