Haridwar News: संत सम्मेलन में महंत बलवंत सिंह के शिष्य पवन सिंधी का जन्मोत्सव मनाया गया

Published

Haridwar News: कनखल के दादूबाग स्थित शुकदेव कुटी में बुधवार को आयोजित संत सम्मेलन में शुकदेव कुटी के परमाध्यक्ष महंत बलवंत सिंह के शिष्य और सिख संगत गुजरात के महामंत्री पवन सिंधी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। ये आयोजन शुकदेव कुटी के परमाध्यक्ष महंत बलवंत सिंह और महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है।

बता दें कि इस आयोजन में विभिन्न अखाड़ों के संत महापुरुषों ने भाग लिया और पवन सिंधी को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संतों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने में संत महापुरुषों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। महंत बलवंत सिंह ने कहा कि राष्ट्र की एकता अखंडता कायम रखने में संत महापुरूषों की अहम भूमिका है। संत महापुरूषों ने हमेशा समाज का मार्गदर्शन कर सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में योगदान किया। पूर्व दर्जाधारी सुखदेव सिंह नामधारी ने कहा कि समाज कल्याण के लिए सर्वस्व अर्पण करने वाले संत महापुरूषों के सानिध्य में कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है।