जयपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज राजधानी जयपुर के दौरे पर है. जयपुर पहुंचकर नड्डा ने सबसे पहले मोती डूंगरी स्थित (Moti Dungari Ganesh Temple) गणेश मंदिर के दर्शन किए. नड्डा ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. महंत कैलाश शर्मा ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना करवाई. नड्डा ने देश प्रदेश के खुशहाली की कामना की. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और विधायक कालीचरण सराफ सहित कई बीजेपी नेता मौजूद रहे।