जालंधर देहात के एक गांव में चली गोली, युवक की हालत गंभीर

Published

जालंधर/पंजाब: आदमपुर के गांव भडियाणा में गोली चली। जानकारी के मुताबिक, डंमुडा गांव के एक युवक पर 3 हमलावरों ने गोलियां चलाई। इस घटना दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की पहचान महावीर के रूप में हुई है।

घायल युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, इस मामले को लेकर जब घायल व्यक्ति महावीर से बात की तो उन्होने कहा के कोई पुरानी रंजिश नहीं है, पता नहीं क्यों गोलिया चलाए।  

इस मामले को लेकर जब थाना आदमपुर मे तैनात ASI जंग बहादुर से बात की गई तो उन्होंने कहा के महावीर सिंह पिछले 10 दिन पहले NDPS एक्ट के मामले मे जेल से आया है और जिन्होने ने महावीर पर गोलिया चलाई है वो भी इसके साथ जेल मे थें। महावीर पदियाना गांव पहुंचा तो वो तीनो लड़के जो जेल मे इसके साथ थे, वो पहले ही वहां मौजूद थे। महावीर के वहां पहुंचते ही दोनों तिर की आपस मे गलिगलोच शुरू हो गई।

उन तीनों मे से एक ने महावीर पर गोलिया चलाई और तेज़दार हथियारों से हमला किया। उन्होंने कहा के महावीर ने पूछताछ दौरान जोत नामक व्यक्ति का नाम लिया है। बाकि इन्वेस्टीगेशन कर जो भी बनती करवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: गितांशु सेजवाल

लेखक: रोहन मिश्रा