कानपुर। ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच (IND vs BAN Test) के दौरान कुछ लोगों द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने के बाद टाइगर रॉबी नामक बांग्लादेश क्रिकेट टीम के प्रशंसक को कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
अस्पताल में भर्ती हुआ बांग्लादेशी प्रशंसक
जानकारी के अनुसार भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के खेले जा रहे टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला के दूसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन खेल के दौरान बांग्लादेश के क्रिकेट प्रशंसक को कथित तौर पर पीटा गया था। जिसके बाद उसे रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के अंदर ले जाते समय प्रशंसक स्ट्रेचर पर लेटा हुआ था और दर्द से कराह रहा था।
खराब रोशनी के कारण पहले दिन का खेल खत्म
ज्ञात हो कि दूसरे टेस्ट के पहले दिन खराब रोशनी के कारण खेल रोक दिया गया है। खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 3 विकेट पर 107 बना लिए हैं। बांग्लादेश के तरफ से मोमिनुल हक और मुशफिकुर रहीम क्रमशः 40 और 6 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत के तरफ से आकाश दीप ने 2 विकेट झटके वहीं आश्विन को एक सफलता मिली।
-गौतम कुमार