राजकोट में बच्चे को जन्मदिन पर मिला अनोखा तोहफा, जानकर आप रह जाएंगे हैरान

Published

राजकोट/गुजरात: राजकोट जिले के उपलेटा में एक बच्चे का जन्मदिन मनाया गया. जन्मदिन पर बच्चे को मेहमानों और परिवार के सदस्यों ने उपहार के रूप में कोई महंगा खिलौना नहीं बल्कि एक ऐसा चीज दिया जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे.

अनोखे तरीके से मनाया गया जन्मदिन

आमतौर पर लोग बच्चों के जन्मदिन पर कपड़े, चॉकलेट जैसी कई तरह की चीजें देते हैं, लेकिन उपलेटा में एक जन्मदिन की पार्टी में लोगों ने बच्चे को गिफ्ट में टमाटर दिया. इस जन्मदिन की पार्टी में उपलेटा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष दानभाई चंद्रवाडिया ने कहा कि जब टमाटर की कीमत आसमान छू रही है, तो मेहमानों ने जन्मदिन की पार्टी में एक अनोखा तरीका अपनाया और उपहार के रूप में टमाटर दिए.

गरीबों के बीच टमाटर का वितरण

बता दें कि बच्चे को लगभग 20 से 25 किलो टमाटर उपहार के रूप में मिले हैं. उपहार में दिए गए टमाटर को गरीबों के बीच वितरित कर दिया गया. जन्मदिन के पार्टी के बाद बच्चे के साथ क्षेत्र के कई लोग उपलेटा के स्लम एरिया में गए और टमाटर का वितरण किया गया. इस मौके पर बच्चे के पिता ने कहा कि टमाटर की महंगाई से पूरा देश जूझ रहा है. इस मौके पर लोगों के बीच टमाटर बांट कर अच्छा लग रहा है.

रिपोर्ट: जयश्री पारिख

लेखक: आदित्य झा