सीतामढ़ी/बिहार: सीतामढ़ी और शिवहर के कई इलाकों में ईसाई मिशनरियों पर समाज के अशिक्षित लोगों को बहला फुसला कर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है. इन मिशनरियों पर भोले भाले लोगों को बहला कर उन्हें ईसाई धर्म में बदलने का आरोप लगा है.
स्थानीय लोगों ने किया हंगामा
बता दें कि सीतामढ़ी जिला नेपाल सीमा पर बसा है और आज भी यहां अशिक्षा और बेरोजगारी बड़ी समस्या है. आरोप है कि इसी का फायदा उठाते हुए हिंदू धर्म के लोगों को ईसाई धर्म में बदलने की कोशिश की जा रही है. सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज प्रखंड के डुमरी में एक बड़ी जमात को इकठ्ठा करके उन्हें ईसाई धर्म अपनाने को लेकर उनको बहलाया फुसलाया जा रहा था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. स्थानीय लोगों की शिकायत पर मौके पर पुलिस पहुंची जहां पुलिस ने बड़ी संख्या में ईसाई लिट्रेचर और किताबों को बरामद किया.
अंध विश्वास का लिया जाता है सहारा
आरोप है कि सीतामढ़ी के रीगा ,मेजरगंज , रुन्नीसैदपुर बथनाहा और शिवहर के पुरनहिया में धर्म परिवर्तन का काम जोर शोर से हो रहा है. धर्म परिवर्तन के लिए ऐसे इलाकों को चिन्हित किया जा रहा है जहां अशिक्षा और बेरोजगारी ज्यादा है . बता दें कि लोगों को बहलाने फुसलाने के लिए अंधविश्वास का भी सहारा लिया जाता है और पैसे दिए जाते हैं. बता दें कि कई लोगों ने धर्म परिवर्तन की बात को स्वीकार करते हुए अपनी गलती मानी है.
रिपोर्ट: अमित कुमार
लेखक: आदित्य झा