सिरमौर/हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बारिश से आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते अब तक हिमाचल में करोड़ों का नुकसान हो चुका है इसके अलावा कई लोगों की जान भी जा चुकी है।
भूस्खलन से हिमाचल में लोगों के मकानों और सड़कों को काफी क्षति पहुंची है और ये सिलसिला लगातार जारी है। वहीं देर रात सिरमौर जिले के गांव पांवटा साहिब में बादल फटने का मामला सामने आया है।
बादल फटने से हुआ भारी नुकसान
बादल फटने से सिरमौरी ताल गांव में नुकसान की खबर है यहां एक मकान पूरी तरह से तबाह हो गया और एक ही परिवार के 5 लोग लापता हो गए हैं सूचना मिलते ही देर रात प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत बचाव कार्य शुरू किया।
पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी भी मौके पर पहुंचे वही आज सुबह होते ही यहां पर लापता लोगों की तलाश करनी शुरू कर दी गई है। पांवटा साहिब के एसडीएम गुंजित चीमा व स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी ने बताया कि, सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके के लिए रवाना हो गए थे और राहत व बचाव कार्य जारी है।
हालात हुए बेहद खराब
बादल फटने के बाद इलाके हालात बेहद खराब हो चुके है। मौके पर मौजूद लोगों ने यहां बादल फटने के बाद पैदा हुए हालात के बारे में जानकारी दी। लोगों ने बताया कि, हालत खराब है और कई मकानों में पानी भी भर गया है। लोग घरों से बाहर रहने के लिए मजबूर है। फिलहाल प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है वहीं लापता लोगों की भी तलाशी की जा रही है।
सिरमौर, हिमाचल प्रदेश