Delhi Weather Update: आने वाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम, जानें

Published
Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

Delhi Weather Update: दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को बारिश हुई और शहर में अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया है। वहीं, IMD ने रविवार को आसमान में बादल छाए रहने रहने के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया है।

आने वाले सात दिनों का हाल

दिल्ली में रविवार को बादल छाए रहेंगे और इसके साथ ही हल्की बारिश भी होगी। वहीं, अगले हफ्ते की शुरुआत बारिश के साथ होने वाली है। मंगलवार को बारिश नहीं होगी लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। फिर बुधवार से लेकर शनिवार तक बारिश होने का अनुमान है। इसी के साथ मौसम कूल रहने वाला है।

6 दिन में बरसा 80 फिसदी पानी

राजधानी दिल्ली में मानसून की बारिश का आंकड़ा अभी समान्य से करीब डेढ़ गुना अधिक चल रहा है। लेकिन, चिंता करने वाली बात यह है कि अभी तक जितनी बारिश हुई है उसका करीब 80 प्रतिशत हिस्सा मात्र 6 दिनों में ही बरस चुका है।

यह भी पढ़ें: Ayodhya Rape Case: बवाल के बीच अखिलेश यादव ने की बड़ी मांग, राजनीति हुई तेज