Champions Trophy को लेकर भारत और पाकिस्तान में मतभेद जारी, 15 मिनट भी नहीं चली ICC की पहली बैठक

Published

नई दिल्ली। Champions Trophy के आयोजन को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच गतिरोध कुछ और दिनों तक जारी रहने वाला है. शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की महत्वपूर्ण बोर्ड बैठक में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वर्चुअल रूप से आयोजित बैठक के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाइब्रिड मॉडल को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. बैठक में मेजबान PCB को ICC और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ एक उचित समाधान पर पहुंचने के लिए समय दिया गया है.

बैठक में क्या हुआ

15 मिनट से भी कम समय तक चली बैठक के अंत में PCB, BCCI और ICC को Champions Trophy के आयोजन स्थल के संबंध में एक ऐसा फॉर्मूला पेश करने को कहा गया जो सभी पक्षों को स्वीकार्य हो. इसमें जो भी फॉर्मूला सामने रखा जाएगा और स्वीकृत होगा उसे भारत और पाकिस्तान दोनों सरकारों द्वारा मंजूरी दी जानी चाहिए.

सूत्रों के अनुसार बोर्ड की अगली बैठक शनिवार शाम को होगी जिसमें कुछ वैकल्पिक व्यावहारिक विकल्पों पर चर्चा होने की उम्मीद है. समझा जाता है कि हाइब्रिड मॉडल अभी भी सबसे पसंदीदा है, सिवाय पीसीबी के, जो इस बात पर दृढ़ है कि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही होना चाहिए.

Champions Trophy के हाइब्रिड मॉडल प्रस्ताव में क्या

हाइब्रिड मॉडल के अनुसार भारत के तीनों ग्रुप मैच जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ मैच भी शामिल है, नेचुरल वेन्यू पर खेले जाएंगे और रोहित शर्मा की टीम के नॉकआउट में पहुंचने पर सेमीफाइनल और फाइनल भी नेचुरल वेन्यू पर खेले जाएंगे. मौजूदा हालात को देखते हुए हाइब्रिड मॉडल की संभावना बेहद कम है, जब तक कि पीसीबी अपना रुख नहीं बदलता. लेकिन दोनों सरकारों के शामिल होने के कारण आईसीसी हलकों में यह आशंका है कि पिछले साल एशिया कप के दौरान पीसीबी ने जिस हाइब्रिड मॉडल को अपनाया था, वह इस बार लागू नहीं हो सकता.

यहां आयोजित हो सकता है Champions Trophy

अगर पीसीबी हाइब्रिड मॉडल को खारिज कर देता है और सभी पक्षों को स्वीकार्य मॉडल नहीं बनता है, तो आईसीसी पूरी Champions Trophy को पाकिस्तान से बाहर ले जाने के विकल्प पर विचार कर सकता है. हालांकि आईसीसी ने अभी तक किसी अन्य सदस्य से बात नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि वह वैकल्पिक विकल्पों पर विचार करेगा, जिसमें यूएई और दक्षिण अफ्रीका अभी पसंदीदा स्थान हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *