मुहर्रम को लेकर अलर्ट मोड पर गया जिला प्रशासन

Published

गया/बिहार: मुहर्रम को लेकर गया जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में यह त्यौहार मनाई जाए, इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. मुहर्रम के पहले ही जिला प्रशासन सतर्कता बरत रही है और जिले भर में पुलिस की गश्त तेज कर दी गई है.

असामाजिक तत्वों पर रखी जा रही निगरानी

बता दें कि इस मौके पर असामाजिक तत्वों पर भी निगरानी रखी जा रही है. आज स्थानीय पुलिस लाइन परिसर में मोहर्रम को लेकर ब्रीफिंग कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम में जिला के डीएम, एसएसपी सहित तमाम प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस मीटिंग में वरीय अधिकारियों ने आवश्यक निर्देश दिए.

‘जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार’

इस मौके पर गया डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि शांतिपूर्ण त्यौहार संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके अलावा वीडियोग्राफी और ड्रोन से भी संवेदनशील इलाकों की निगरानी रखी जाएगी. सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.

‘3 हजार जवानों की हुई तैनाती’

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि संप्रदायिक नेचर के घटित हुए घटनाओं में नामजद रहे अभियुक्तों की लगातार गिरफ्तारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि मुहर्रम को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले भर में लगभग 3 हजार जवानों की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स एवं बीएमपी को भी लगाया गया है. गया पुलिस के द्वारा बाइक से भी पेट्रोलिंग करने की व्यवस्था बनाई गई है.