ED Raids Raj Kundra’s House: पोर्नोग्राफी मामले में एक बार फिर राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ईडी ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के घर और ऑफिस में छापामारा है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पोर्नोग्राफी मामले में कार्रवाई करते हुए राज कुंद्रा के घर, ऑफिस और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) पोर्नोग्राफी नेटवर्क मामले में सुबह 6 बजे से राज कुंद्रा के आवासों और कार्यालयों पर छापेमारी कर रही है. ईडी की ये कार्रवाई मोबाइल ऐप के माध्यम से पोर्न कॉन्टेंट बनाने और उसे सर्कुलेट करने से जुड़ी है.
जुलाई, 2021 में राज कुंद्रा को किया गया था गिरफ्तार
जुलाई, 2021 को राज कुंद्रा को 11 अन्य लोगों के साथ मोबाइल ऐप के जरिए कथित रूप से अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. मामले में वे दो महीने तक जेल में भी रहे थे. जिसके बाद 20 सितंबर को मुंबई की एक अदालत ने कुंद्रा को 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी थी. बता दें, राज कुंद्रा अपने आप पर लगे सभी आरोपों को गलत बता चुके हैं.