राजस्थान/जयपुर- AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को राजस्थान के अलवर और भरतपुर जिलों का दौरा किया। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर AIMIM ने भी अपनी चुनावी रैलियां तेज कर दी है। इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने तीन विधानसभाओं को संबोधित किया। बता दें कि ओवैसी की पार्टी राजस्थान में मुस्लिम बहुल इलाकों से 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। असदुद्दीन ओवैसी ने अलवर के टपूकड़ा में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया इसके बाद रामगढ़ में स्थानिय लोगों से संवाद भी स्थापित किया।
भाजपा और कांग्रेस पर साधा निशाना
AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रैली को संबोधित करते हुए भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हर जगह मुस्लमानों को निशाना बनाया जाता है, उनपर अत्याचार होता है। धर्म संसद हो या लव जिहाद की घटना सभी जगह मुस्लमानों को निशाना बनाया जाता है। गोरक्षा के नाम पर मुस्लमानों के साथ अत्याचार होता है।
भिवानी कांड का किया जिक्र
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भरतपुर जिले के घाटमीका गांव के निवासी जुनैद और नासिर को हरियाणा में जिंदा जला दिया गया। अगर राजस्थान पुलिस वक्त पर कार्रवाई की होती तो ये घटना नहीं होती। उन्होंने कहा कि इस घटना में जिन 6 आरोपियों के नाम शामिल है, उनमें से एक की फोटो केंद्रिय मंत्री अमित शाह के साथ है। ये दो साल पुरानी फोटो है जिसमें आरोपी गृहमंत्री शाह को जन्मदिन की बधाई दे रहा है।
मुस्लिमों को एकजुट होने की किया अपील
शनिवार को देर शाम ओवैसी ने भरतपुर जिले के कामां में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान AIMIM प्रमुख ओवैसी ने भाजपा और कांग्रेस पर भी निशाना साधा और मुस्लिम समाज को एकजुट होने की अपील किया।
पायलट के गढ़ में रैली को संबोधित करेंगे ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी रविवार को टोंक विधानसभा में रैली को संबोधित करेंगे। फिलहाल टोंक से सचिन पायलट विधायक हैं। AIMIM के प्रदेशाध्यक्ष जमील खान ने बताया कि हमारी पार्टी जयपुर में आदर्श नगर, किशनपोल और हवामहल के साथ ही जोधपुर में सुरसागर, बाड़मेर, जैसलमेर और अलवर जिले में रामगढ़, तिजारा व अलवर शहर, भरतपुर में कामां समेत कुल 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना है।