बेगूसराय/बिहार: बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक वर्तमान उप मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के रुदौली पंचायत के भरौल गांव की है. बताया जा रहा है कि मृत उप मुखिया अजय पासवान अपने सहयोगियों के साथ बाहर घूम रहे थे. इसी क्रम में तकरीबन 10 की संख्या में हथियार से लैस अपराधी पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे.
पूरे क्षेत्र में मची अफरातफरी
फायरिंग की आवाज सुनकर पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. अपराधियों ने उप मुखिया अजय पासवान को पकड़ लिया और उन्हें गोली मार दी. इस दौरान अजय पासवान को 2 गोलियां लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए. मुखिया को मरा हुआ समझकर अपराधी मौके से फरार हो गए. अपराधियों के जाने के बाद जब स्थानीय लोगों ने जब देखा तो अजय पासवान की सांसें चल रही थी. आनन फानन में अजय पासवान को इलाज के लिए बछवाड़ा पीएचसी लाया गया जहां से उनकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव के ही मनजीत कुमार ने पासवान की हत्या की है. लोगों ने कहा कि पहले भी एक हत्या सहित कई केस में वह नामजद अभियुक्त है. उन्होंने आगे कहा कि मनजीत आज जमानत पर जेल से रिहा हुआ और उसने पुरानी दुश्मनी निकालने के लिए अपने सहयोगियों के साथ अजय पासवान की हत्या कर दी. गौरतलब है कि जिस हत्याकांड में मंजीत कुमार अभियुक्त है, उसमें अजय पासवान गवाह थे. परिजनों के अनुसार इसी वजह से अजय पासवान की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
रिपोर्ट: पंकज
लेखक: आदित्य झा