बिहार: मुंगेर में सास ससुर और पति की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला के आत्महत्या करने से इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना के बाद पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो गया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.
प्रताड़ना से तंग आकर लगा ली फांसी
बता दें कि बांका के निवासी मनोहर मंडल की बेटी मीनाक्षी की शादी 28 अप्रैल 2018 को मुंगेर जिला के असरगंज थाना क्षेत्र के चोर गांव निवासी बटेश्वर बिंद के पुत्र नीरज बिंद से हुई थी. शादी के कई साल बीत जाने के बाद महिला को संतान नहीं होने पर सास, ससुर और पति आए दिन मीनाक्षी को प्रताड़ित करते थे. इसके अलावा पति नीरज पर मारपीट के भी आरोप लगे हैं. इन प्रताड़नाओं से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान ले ली.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद पकड़े जाने के डर से ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने ससुराल वालों पर केस दर्ज कर कई लोगों से पूछताछ किया है. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.