वैसे तो बालों की समस्या हर मौसम में बनी रहती है, लेकिन बरसात के मौसम ये समस्या कई गुना बढ़ जाता है और इसका कराण है। मौसम में नमी का होना और कई बार बारिश के पानी में बालों का गीला हो जाना। जिसके बाद चिपचिपे और ऑयली हो जाते हैं। बढ़ते डैंड्रफ का भी यही कारण होता है। जो हमें बहुत ही परेशान करता है। अधिक डैंड्रफ होने के कारण हमारे बाल कमजोर होने लगते हैं, अगर सही समय पर इनका समाधान नहीं किया गया तो बाल गिरने भी लगते हैं।
मगर आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके साथ हैं और आज आपको ये बताने बाले हैं कि आप बरसात के दिनों में अपने बालों का ख्याल कैसे रखें। क्योंकि आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खें बताने बाले हैं। जिनका इस्तमाल कर आप अपने बालों से डैंड्रफ तो भगा ही सकते है साथ ही आपके बाल गिरने भी बंद हो जाएंगे।
एलोवेरा हटाएगा डैंड्रफ
बालों से डैंड्रफ निकालने के लिए आपको ताजा एलोवेरा लेना है और उसका जेल निकालकर सीधे अपनी स्कैल्प पर लगाएं। इसके बाद इसे आधे घंटे तक ऐसे ही छोड़ दें। फिर अपने बालों को अच्छे से शैम्पू लगांकर हेसर वॉस कर लें। एलोवेरा में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो स्कैल्प ड्रायनेस और डेंड्रफ को दूर करने में मददगार होते हैं।
टी ट्री ऑयल भी फायदेमंद
डैंड्रफ से निजात पाने के लिए आपको टी ट्री ऑयल की कुछ बूदें कोकोनट ऑयल और ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर लगाना है। टी ट्री ऑयल में एंटीफंगल गुण होते हैं, जिससे डैंड्रफ से छुटकारा पाने में मदद मिलती है।
नींबू का रस भी गुणकारी
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आपको नींबू के रस को निकालकर अपनी स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाना है। साथ ही आप हल्के हाथों से मसाज भी कर सकते हैं। इससे स्कैल्प का पीएच लेवल बना रहता है और डैंड्रफ से भी निजात मिलती है।
एप्पलसाइडर विनेगर भी लाभकारी
डैंड्रफ की छुट्टी करने के लिए आपको पानी और एप्पलसाइडर विनेगर की बराबर-बराबर मात्रा लेनी है। इसके बाद इसे अपने बालों में लगाने से पहले अपने बालों को अच्छे से धो लें। फिर इसे बालों में अच्छे से अप्लाई करें। फिर अपने बालों को अच्छे से धो लें। ये आपके स्कैल्प का पीएच लेवल मेंटेन करने में मदद करता है।
Disclaimer: NewsIndia24x7 द्वारा लिखा गया लेखा सिर्फ सामान्य जानकारी और जगरूकता बढ़ाने के लिए है। हम किसी तरह का कोई दावा नहीं करते हैं और न ही किसी तरह की कोई जिम्मेदारी लेते हैं। अगर आप इन घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर अपने बालों को स्वस्थ बनाना चाहते हैं। तो आप इन उपायों को अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।