मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक ऐसी खबर सामने आई है। जहां भगवान को स्वयं ही अदालत में पेश होना पड़ा। दरअल, ये पूरा मामला श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह से जुड़ा हुआ है। जिसमें केशव जी (भगवान) महाराज को वादी बनाया गया है। पिछले कुछ दिनों से ये केस कोर्ट में विचाराधीन था। और कोर्ट ने आदेश दिए थे कि, इस पूरे केस में वादी केशव जी महाराज गैरहाजिर हैं। जिसके बाद एक याचिकाकर्ता भगवान की मूर्ति लेकर कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचा।
जिसके बाद कोर्ट ने वादी की उपस्तिथि मानकर आगे की सुनवाई की और कहा कि वादी (केशव जी महाराज) को फिर से कोर्ट आने की जरूरत नहीं है।