भगवान ने इस कारण से बख्शी मेरी जान… चुनाव में जीत के बाद Trump ने तोड़ी अपने ऊपर हुए हमलों पर चुप्पी

Published
भगवान ने इस कारण से बख्शी मेरी जान… चुनाव में जीत के बाद Trump ने तोड़ी अपने ऊपर हुए हमलों पर चुप्पी.

नई दिल्ली।अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जीत के बाद रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड Trump ने अपने विजय भाषण में कहा कि भगवान ने मेरी जान एक कारण से बख्शी है, वो कारण है अमेरिका को फिर से महान बनाना. डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान उन पर पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में हुई दो हत्या के प्रयासों का जिक्र कर रहे थे.  जिसमें वे बच गए थे.

चुनाव के प्रचार के दौरान Trump पर हुए थे हमले

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद फ्लोरिडा में अपने विजय भाषण के दौरान उन्होंने कहा, भगवान ने मेरी जान एक कारण से बख्शी. और वह कारण हमारे देश को बचाना और अमेरिका को महानता की ओर पुनः स्थापित करना था. और अब हम मिलकर उस मिशन को पूरा करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, हमारे सामने जो कार्य है वह आसान नहीं होगा, लेकिन मैं अपनी आत्मा में मौजूद हर ऊर्जा, भावना और लड़ाई को उस कार्य में लगाऊंगा जो आपने मुझे सौंपा है.

राष्ट्रपति बनने के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत

रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड Trump ने कहा है कि उन्होंने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस से चुनाव जीता है. परिणामों के अनुसार उन्होंने पेंसिल्वेनिया, उत्तरी कैरोलिना और जॉर्जिया के प्रमुख क्षेत्र राज्यों में जीत हासिल की है. हालांकि कई राज्यों में आधिकारिक परिणाम अभी भी लंबित हैं और आधिकारिक तौर पर किसी विजेता की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन अमेरिका के बड़े मीडिया हाउस FOX न्यूज ने दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव की रेस जीत गए हैं.

ये भी पढ़ें : Breaking: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की जीत, देश के 47वें राष्ट्रपति होंगे डोनाल्ड ट्रंप

रुझानों में Trump को 267 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिलने का अनुमान है, जबकि हैरिस के पास 224 इलेक्टोरल कॉलेज वोट पर बढत हैं. राष्ट्रपति बनने के लिए एक उम्मीदवार को 270 इलेक्टोरल वोट चाहिए.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *