टोल बचाने के चक्कर में गांवो से गुजर रहे भारी वाहन, मंदिर का चबूतरा तोड़ा, आंगनवाड़ी के बच्चों पर भी मंडरा रहा खतरा

Published
Heavy vehicles passing through the villages in order to save toll broke the platform of the temple, the children of Anganwadi are also in danger
Heavy vehicles passing through the villages in order to save toll broke the platform of the temple, the children of Anganwadi are also in danger

पाली। सुमेरपुर क्षेत्र में इन दिनों टोल बचाने की फेर में भारी वाहनों की आवाजाही हो रही है. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेशान है. दरअसल भारी वाहनों के गांवों से गुजरने के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही है. इतना ही नहीं ग्रामीणों को हर पल हादसे का डर सता रहा है. सुमेरपुर उपखंड के खिंदारा गांव में फोरलेन से होते हुए फालना की तरफ जाने वाले भारी वाहनो की आवाजाही बढ़ने से हर पर आमजन को हादसे का डर सता रहा है.

बता दें कि वाहनों की आवाजाही से गांव के मंदिर का चबुतरा भी टूट गया. अज्ञात डंपर चालक द्वारा विकट मोड में स्थित गोगाजी बावसी के चबूतरे की दिवार क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने भारी वाहनों को रूकवाकर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

इस मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि भारी वाहनों के गुजरने का रास्ता हाइवे से सीधा जाता है, लेकिन यह सांडेराव – फालना रोड पर स्थित टोल को बचाने के चक्कर में ग्रामीण क्षेत्रों से तेज गति से लापरवाही के साथ निकलते हैं.इसी मोड़ पर आंगनवाड़ी केंद्र भी आता है. ऐसे में लोगों को डर है कि इसका नुकसान बच्चों पर ना पड़े. 

दरअसल आंगनबाड़ी से नन्हे-मुन्ने बच्चे रोजाना अपने घर जाते है और आंगनवाड़ी केंद्र के सामने खेलते भी हैं. ऐसे में भारी वाहनों की आवाजाही होने से हादसों का डर है. इसको लेकर ग्रामीणों ने वाहनों की आवाजाही इस रास्ते से बंद करवाने की मांग की है. 

(Also Read- पत्नि को मौसी के घर छोड़ने जा रहा था पति, हाईवे की पार्किंग पर हादसे में महिला ने तोड़ा दम)