हरदोई में भीषण सड़क हादसा, 2 बच्चों समेत 10 की दर्दनाक मौत

Published
Hardoi Horrific Road Accident

Hardoi Horrific Road Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार यह हादसा बिलग्राम थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव के पास हुआ है. जहां एक डीसीएम और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 2 बच्चों समेत 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, सभी मृतक ऑटो में सवार थे. मरने वालो में 2 बच्चे, 6 महिलाएं, एक पुरुष और एक महिला शामिल है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा. घटना पर स्थानीय लोगों का कहना है कि टक्कर इतनी ज्यादा जोरदार थी कि ऑटो में सवार सभी लोग दूर जाकर गिरे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *