पाली। पिछले दिनों जिले में एक दंपत्ति के आत्महत्या की खबर सामने आई. दरअसल माता-पिता ने अपनी बेटी की लव मैरिज से आहत होकर चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं 5 दिन से लड़की का भाई लापता चल रहा था, जिसे तलाश कर पुलिस ने उसे ढुंढ लिया. गौरव व्यास नामक युवक दिल्ली में पाया गया.
माता-पिता ने ही बस में बैठा किया था रवाना
बता दें कि युवक को दिल्ली के लिए उसी के माता-पिता ने रवाना किया था. जांच में पता चला कि बेटे को बस में बैठा कर माता- पिता वहां से चले गए थे. जिसके बाद दोनों ने ट्रेन के आगे कुदकर आत्महत्या कर ली. वहीं 5 दिनों बाद पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद यवक को दिल्ली में पाया गया.
प्रेम विवाह से आहत थे पेरेंट्स
दरअसल पाली जिले की एक लड़की ने अन्य यवक से प्रेम विवाह किया था, जिसके चलते माता-पिता दुखी थे. उन्होंने बेटी को मनाने की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं मानी, जिसके बाद आहत होकर माता-पिता ने ऐसा कदम उठाया कि हर कोई हैरान रह गया. यह घटना है 25 जुलाई की जब हाउसिंग बोर्ड निवासी अशोक व्यास नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी मीरा व्यास के साथ सुसाइड कर लिया.
बेटे को 1 हजार रूपये देकर भेजा दिल्ली
घटना के दिन सुबह उठते ही दंपत्ति ने सबसे पहले अपने बेटे को 1 हजार रूपये देकर बस में बिठाकर दिल्ली के लिए रवाना कर दिया. बताया जा रहा है कि घटना के दिन माता-पिता बिना कुछ खाए ही घर से निकले थे. जिसके बाद जोधपुर से पाली की तरफ जा रही चलती ट्रेन के आगे कूदकर दोनों ने आत्महत्या कर ली. जिसके बाद उनके पुत्र गौरव व्यास का किसी तरह कोई अता-पता नहीं मिला. युवक का फोन बंद होने की वजह से पुलिस को भी परेशानी का सामना करना पड़ा था.
जिला अधीक्षक ने पूरे मामले पर की मॉनिटरिंग
वहीं दूसरी ओर जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरी तरह मॉनिटरिंग की. जिसके बाद इनपुट मिलते ही युवक गौरव व्यास को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पाया गया. रेलवे अधिकारी से संपर्क करते हुए कॉन्स्टेबल मुकेश और अशोक तुरंत रवाना हुए. पुछताछ में गौरव ने बताया कि वह अपनी बहन की लव मैरिज से आहत थे, माता-पिता भी आहत थे, लव मैरिज करने वाले युवक ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. जिसके चलते वह दिल्ली पहुंच गया.