धार/मध्य प्रदेश: दाहोद गांव में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कार्यवाही और मामले की जांच कर रही है।
10 अगस्त को चौकी निसरपुर पर चौकी प्रभारी नारायण सिंह कटारा को घटना की जानकारी मिली। 8 और 9 अगस्त की रात पप्पू बरेला का अपनी पत्नी सायदा बाई से झगड़ा हो गया। पति ने अपनी पत्नी की डंडे से मार कर हत्या कर दी।
सायादाबाई के रिश्तेदार घायल सायदा बाई को बड़वानी ले गए थे, डॉक्टर ने उसे इंदौर रेफर कर दिया था। इंदौर में सायदा बाई की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में हत्या के आरोपी सायद बाई के पति पप्पू सोलंकी बारेला को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी पप्पू बारेला कोर्ट में पेश किया गया, उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी पति से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मेरी पत्नी मेरी बात नहीं सुनती थी। आरोपी ने बताया कि गुस्से में उसने सिर में डंडा मार दिया था जिसकी वजह से उसकी पत्नी की मौत हो गई।
रिपोर्ट: घनश्याम पाटीदार
लेखक: रोहन मिश्रा