आपसी विवाद में बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली

Published

समस्तीपुर/बिहार: समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक 15 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक छठी क्लास तक पढ़ाई करने के बाद गांव में ही खेती के काम में पिता का हाथ बंटाता था.

पूरे क्षेत्र में फैली सनसनी

बता दें कि यह घटना दिन के करीब 12 बजे की है जब खेत से काम कर मृतक पिंटू कुमार खाना खाने घर लौटा था. इसी बीच गांव के ही कुछ लड़के घर आकर पिंटू को साथ  लेकर गए और घर से कुछ दूरी पर एक बगीचे में सभी ने मिलकर पहले बाइक से उसे धक्का देकर गिरा दिया और फिर पेट में उसे गोली मार दी. मृतक के पिता रामबाबू राय ने बताया कि गांव में दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. उनका बेटा पिंटू कुमार दोनों पक्षों से बात करता था. इसी बात से नाराज एक गुट के 3-4 लड़कों ने मिलकर उनके बेटे की हत्या कर दी. जख्मी हालत में पिंटू को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचकर सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने मामले की छानबीन की. डीएसपी ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर ही युवक की हत्या की गई है. उन्होंने आगे कहा कि हाथ में बारूद के अंश मिले हैं.  इससे आशंका हो रही है कि गोली लगने से पहले मृतक ने अपराधियों का विरोध भी किया है. हत्या की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.

लेखक: आदित्य झा