नित्यानंद राय की मौजूदगी में कई नेताओं ने थामा भाजपा का हाथ

Published

सासाराम/बिहार: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सासाराम दौरे पर हैं. नित्यानंद राय ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर भाजपा सरकार संवेदनशील है और नारी का सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्राथमिकता में सबसे ऊपर है.

कई नेता भाजपा में हुए शामिल

नित्यानंद राय सासाराम में सामाजिक कार्यकर्ता मिलन समारोह में भाग लेने आए थे. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार सरकार के मंत्री अनिता देवी की बेहद करीबी रिश्तेदार पूर्व प्रमुख राम कुमारी देवी को भाजपा में सदस्यता दिलाया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है. देश के किसी भी भाग में महिलाओं की सुरक्षा को सरकार प्राथमिकता देती है.

नित्यानंद राय ने विपक्ष पर साधा निशाना

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर नारी का सम्मान है. नित्यानंद राय ने इस दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार विपक्ष को एक करने की कोशिश में दर-दर भटकते रहे, लेकिन अंत में उन्हें बेइज्जती झेलनी पड़ी. बता दें कि सासाराम के सत्यम पैलेस में आयोजित इस मिलन समारोह में विभिन्न दलों एवं संगठनों से जुड़े लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा. इस समारोह में भाजपा सांसद छेदी पासवान, विधान पार्षद संतोष सिंह और निवेदिता सिंह भी शामिल हुईं.

रिपोर्ट: रंजन

लेखक: आदित्य झा