नई दिल्ली। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेमियन फ्लेमिंग ने भारतीय उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह की प्रशंसा करते हुए उन्हें “टर्मिनेटर” कहा. फ्लेमिंग ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा, “वह तो टर्मिनेटर है, है न? वह अपनी ताकत जानता है और वह हमेशा अपनी कमजोरी को खोजने की कोशिश करता है.
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वह सहज रूप से ऐसा करता है, और यह कोई लंबा रन-अप नहीं है, लेकिन मैं देख सकता हूँ कि उसने उस गेंद की समीक्षा की है, और फिर वह अगली गेंद की योजना बना रहा है.
डेमियन फ्लेमिंग ने क्या कहा ?
2018-19 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान मेलबर्न टेस्ट में लंच ब्रेक के समय बुमराह द्वारा शॉन मार्श को फेंकी गई धीमी गेंद को याद करते हुए फ्लेमिंग ने कहा कि 2018 में MCG में लंच से पहले के ओवर में शॉन मार्श का आउट होना मशहूर है. मैं उस समय कमेंट्री कर रहा था और मैं लगभग समझ सकता था कि क्या होने वाला है, बस उसे पीछे की ओर धकेलना है, ताकि उसका वजन बैकफुट पर हो और फिर वह शानदार धीमी गेंद फेंके और उसे गिरा दे.
इसके लिए वो धीमी गेंद या तेज यॉर्कर का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि वह बहुत चतुर है. अब उसके पास आउटस्विंगर, इनस्विंगर, ऑफ़-कटर, धीमी गेंदें, बेहतरीन यॉर्कर, बाउंसर, सभी कौशल हैं.
जसप्रीत बुमराह की तारीफ
उन्होंने कहा कि जब आपके पास पास ज़्यादा कौशल होते हैं, तो आपके पास ज़्यादा विकल्प भी होते हैं. एक टर्मिनेटर की तरह वह हमेशा बल्लेबाजों पर नज़र रखता है और बल्लेबाज़ भी यह जानते हैं. लेकिन फिर भी उन्हें नहीं पता होता कि आगे क्या होने वाला है. न केवल उसके पास एक विस्तृत कौशल सेट है, बल्कि वह विश्व क्रिकेट में किसी से भी बेहतर तरीके से इसे अंजाम देता है.
6 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों के BGT सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. यह मुकाबला गुलाबी गेंद से होगा.