IND vs BAN: कानपुर में टीम इंडिया ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बहुत कम ही देखने को मिलता है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश के साथ हो रहे टेस्ट सीरीज में दूसरा टेस्ट मैच भी जीत लिया है। ऐसा कर भारत ने नया इतिहास बना दिया। बता दें कि पहले टेस्ट में भारत ने 280 रनों से जीत हासिल की थी।
भारत को मिला था 95 रनों का लक्ष्य
वहीं, दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम (IND vs BAN) ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 146 रनों पर ढेर किया, तो उसे 95 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने 51 रनों की पारी खेली, विराट कोहली ने 29 रन बनाए, तो वहीं ऋषभ पंत 4 रन।
बांग्लादेश को किया 146 रनों पर ऑल आउट
बारिश के कारण इस टेस्ट मैच में दो दिनों का खेल नहीं हो पाया था। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 233 रन बनाए थे। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 285 रन बनाकर पारी समाप्त कर दी थी। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को भारतीय गेंदबाज़ों ने 146 रनों पर ऑल आउट कर दिया था।
यह भी पढ़ें: J&K Assembly Election Phase3: जम्मू-कश्मीर में दोपहर 1 बजे तक 48.08% हुआ मतदान, सबसे आगे उधमपुर!