52 साल में पहली बार भारत ने ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराया

Published

Indian Hockey Team In Paris Olympic: पेरिस ओलंपिक में भारत ने एक और नया कीर्तिमान रचा है भारतीय हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से मात देकर 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया पर ओलंपिक में जीत दर्ज किया है । बात दें कि पिछली बार भारत ने 1972 में जीत हासिल की थी ।

इस मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया पर दबदबा बनाए रखा था। भारत के तरफ से अभिषेक ने एक और हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल दागे , जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए थॉमस क्रेग और ब्लेक गोवर्स ने गोल किया। इस मुकाबले में मिली जीत के साथ भारतीय हॉकी टीम पूल बी की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।