संयुक्त राष्ट्र महासभा की आपातकालीन विशेष सत्र में गुरुवार को भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई। UNGA में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने जवाब के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए कहा कि इस्लामाबाद हमेशा आतंकियों को शरण देने वाला देश रहा है, पाकिस्तान उन्हें सुरक्षित आश्रय प्रदान करता है। भारतीय काउंसलर प्रतीक माथुर ने कहा कि इस मामले में पाकिस्तान को खुद ही अपना ट्रैक रिकॉर्ड चेक करना चाहिए।
आतंक का गढ़ है पाक
भारतीय काउंसलर प्रतीक माथुर ने कहा कि पाकिस्तानी प्रतिनिधि दल ने कई ऐसे मौकों का जिक्र किया है जिसमें भारत ने राइट टू रिप्लाई के तहत उसे जवाब दिया है। माथुर ने आगे कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देने के लिए जाना जाता है। उन्होंने पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को जवाब देने के अधिकार का उल्लेख करने की भी सलाह दी। जिसका उपयोग भारत ने पहले भी किया है।
शांति स्थापित करने से होगा समाधान
माथुर ने पाक के अनावश्यक उकसावे को अफसोसजनक बताते हुए कहा कि दो दिनों की विस्तृत चर्चा के बाद UNGA में मौजूद सभी सदस्यों ने इस बात पर सहमति जताई है कि संघर्ष और कलह को सुलझाने के लिए शांति ही एक मात्र रास्ता है।