India vs Bangladesh 2nd Test: भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा व अंतिम टेस्ट मैच आज से कानपुर में खेला जा रहा है। टीम इंडिया इतिहास रचने के लिए कानपुर के मैदान में उतर चुकी है। बता दें, यूपी के कानपुर स्थित ग्रीन पार्क में दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जिसके बाद बांग्लादेश की टीम मैच में पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी है। 2 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है।
भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच का शेड्यूल
India vs Bangladesh 2nd Test: कानपुर स्थित ग्रीन पार्क का मैदान गीला है। जिसकी वजह से मैच समय से शुरू नहीं हो सका। करीब 10:30 बजे पहली गेंद फेंकते हुए मैच की शुरुआत हो गई है। पहला सेशन दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा। दूसरा सेशन दोपहर 1:10 बजे शुरू होगा। दोपहर 3:10 बजे पहला टी ब्रेक होगा। तीसरा सेशन दोपहर 3:30 बजे से 5:30 बजे तक खेला जाएगा।
भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में यशसवी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज शामिल हैं।
बांग्लादेशी टीम की प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेशी टीम की प्लेइंग इलेवन में लिट्टन दास (विकेटकीपर), जाकिर हसन, तैजुल इस्लाम, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, हसन महमूद, शाकिब अल हसन, शादमान इस्लाम, मेहदी हसन मिराज, खालिद अहमद शामिल हैं।
पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 280 रन से हराया
भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 280 रन से हराया। वहीं, बांग्लादेश दूसरी पारी में 234 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।