भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, 52 साल बाद नाम किया यह रिकॉर्ड !

Published

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओलंपिक 2024 में हॉकी का मैच खेला गया और इस मुकाबले को भारतीय हॉकी टीम ने अपने नाम कर लिया है। हॉकी में भारतीय टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और टीम ने इस मुकाबले को 3-2 के अंतर से अपने नाम कर लिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीम पहले ही ओलंपिक 2024 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है, लेकिन इस जीत ने भारतीय टीम के हौसले को बढ़ाया होगा। ऐसे में टीम इंडिया अपने नॉकआउट मुकाबलों में कमाल का प्रदर्शन कर सकेगी।

52 साल बाद रचा इतिहास

भारत ने ओलंपिक में 52 सालों के बाद ऑस्ट्रेलिया को किसी हॉकी मैच में हरा कर इतिहास रचा है। टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 1972 के ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। अब इस बार फिर से देश की निगाहें ओलंपिक के गोल्ड मेडल रहेगी उन्हें अभी तक सिर्फ बेल्जियम के खिलाफ हार मिली है और इसके अलावा उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत ने ओलंपिक में अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ की थी फिर भारत ने अर्जेंटीना के खिलाफ ड्रॉ खेला और फिर आयरलैंड को हराया। बेल्जियम वाले मैच में भी भारतीय टीम पूरे मुकाबले में अपना दबदबा बनाए रखा था, हालांकि आखिर के समय में उन्हें यह मैच 1-2 से गंवाना पड़ा था।