नई दिल्ली। मीडिया रिपोर्ट्स की खबरों के अनुसार IDF ने दावा किया है कि ईरान ने इजराइल (Israel Lebanon War) पर 100 से ज्यादा मिसाइल दागीं है। मिसाइल हमले को लेकर सरकार ने अपने नागरिकों को शेल्टर में जाने की अपील की है। हमले को लेकर पूरे देश में सायरन की शोर सुनाई दे रही हैं।
इजराइल से बदला लेने की ईरान की शुरुआत : मीडिया रिपोर्ट्स
खबरों के अनुसार IDF के एक अधिकारी ने दावा किया कि इजराइल का एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव हो गया है, जो ईरान (Israel Lebanon War ) में हमलों को लेकर खतरों का पता लगा रहा है। IDF ने दावा किया है कि ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने कहा कि ये इजराइल से बदला लेने की ईरान की शुरुआत है।
खबरें अपडेट हो रही हैं…