Jio ने JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम वाला लैपटॉप किया लॉन्च, कीमत और फीचर्स जान चौंक जाएंगे आप, देखें वीडियो…

Published

टैक्नोलॉजी की दुनिया में Jio ने बहुत तेजी से अपना प्रभाव छोड़ा है। मोबईल के बाद अब जियो ने एक उन्नत JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषता वाला JioBook यानी लैपटॉप लॉन्च किया है। अगर उसके डिजाइन की बात करें, तो लोगों को बहुत पसंद आने वाला है, क्योंकि लैपटॉप का कवर चिकना और वजन हल्का रखा गया है।

जो देखने में बहुत ही सुंदर लग रहा है। जिसका वजन केवल 990 ग्राम है। JioBook एक Jio 4G LTE सिम के साथ प्री-लोडेड आता है और निर्बाध रूप से डुअल बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ 5.0 प्रदान करता है। हुड के तहत, इसमें 4 जीबी रैम, 64 जीबी फ्लैश मेमोरी, 256 जीबी तक विस्तार योग्य और साथ ही इसमें एक प्रभावशाली 11.6 इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है।

वहीं इसकी कीमत की बात करें तो इस JioBook की कीमत 16,499 रुपये रखी गई है। जो आम इंसान के लिए अफोर्डेबल होने वाला है।