गया/बिहार: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है. मांझी ने कहा कि महागठबंधन में कुछ ठीक-ठाक नहीं है और बहुत जल्द महागठबंधन में टूट देखने को मिलेगा.
मांझी ने बिहार सरकार पर साधा निशाना
गया के डेल्हा स्थित मोंगिनिस शॉप का उद्घाटन करते हुए मांझी ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. मांझी ने कहा कि बिहार में अघोषित आपातकाल के दौर चल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जो भी सरकार का विरोध करता है, उसे पीटा जाता है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में एकता नहीं है. कई दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने का सोच रहे हैं लेकिन
नरेंद्र मोदी ही इस देश के सबसे बड़े नेता हैं. मांझी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश ने काफी तरक्की की है.
‘मोदी के नेतृत्व में देश कर रहा तरक्की’
उन्होंने कहा कि जब 2014 एनडीए की सरकार आई थी तब भारत बहुत पीछे हुआ करता था. जब मोदी दोबारा चुनकर आए तो भारत विश्व का पांचवा सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था बन गया. उन्होंने कहा कि अगर मोदी तीसरी बार आए तो निश्चित है कि भारत पूरे विश्व का तीसरा सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था बन जाएगा. मांझी ने आगे कहा कि गठबंधन ने अभी तक तय नहीं किया है कि उनका प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन होगा.
रिपोर्ट: चंदन भारती
लेखक: आदित्य झा