KC Tyagi Resigns: केसी त्यागी ने JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया। अब उनकी जगह राजीव रंजन प्रसाद नए पार्टी प्रवक्ता नियुक्त किए गए हैं। बता दें कि केसी त्यागी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया है। बता दें कि इसकी सूचना पार्टी के महासचिव आफाक अहमद खान ने पत्र जारी कर दिया है।
JDU महासचिव आफाक अहमद खान द्वारा जारी पत्र में लिखा गया है, “जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री, बिहार) ने राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है। के. सी. त्यागी, जो प्रवक्ता के पद पर पार्टी में हैं, उन्होंने निजी कारण से पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है।”
केसी त्यागी जदयू के दिग्गज और कद्दावर नेता माने जाते हैं और नीतीश कुमार के बेहद करीबी। केसी त्यागी हर मुद्दे पर बड़े ही बेबाकी के साथ अपनी बात को सामने रखते हैं। इसी के साथ बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केसी त्यागी का राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा देना जदयू के लिए झटका माना जा रहा है।