Korba – Visakhapatnam Express- कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, दमकल ने पाया काबू

Published
Korba - Visakhapatnam Express
Korba - Visakhapatnam Express

Korba – Visakhapatnam Express: रविवार को विशाखापट्टनम स्टेशन पर खड़ी कोरबा-विशाखापट्टनम ट्रेन के चार कोच में आग लग गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रेन रविवार सुबह विशाखापट्टनम पहुंची थी। आग एसी कोच बी-7 में लगी और फिर पास के 3 कोचों में फैल गई। दमकल कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया।

विशाखापट्टनम के पुलिस आयुक्त शंका ब्रत बागची ने बताया, “सुबह साढ़े सात बजे वाइजैग रेलवे स्टेशन पर खड़ी तिरुमाला एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लग गई। उस समय उन बोगियों में कोई यात्री नहीं था इसलिए किसी की जान नहीं गई और कोई घायल नहीं हुआ। स्थानीय अग्निशमन सेवा अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की। हम FIR दर्ज कर रहे हैं। आग लगने के पीछे का कारण जानने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है। फोरेंसिक साक्ष्यों की जांच करने के बाद ही वे दुर्घटना के पीछे के वास्तविक कारण के बारे में पता चल पाएगा।”