Lalu Yadav to Return India: लालू यादव सिंगापुर से भारत के लिए हुए रवाना, बेटी ने शेयर की वीडियो

Published
पिता के शाथ रोहिणी आचार्या

नई दिल्ली: RJD मुखिया लालू प्रसाद यादव 11 फरवरी को सिंगापुर से भारत लौट रहे हैं। पिछले साल दिसंबर महीने में लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी और अब वे एकदम ठीक हैं। उनकी बेटी रोहिणी आचार्या (Rohini Acharya) ने अपनी एक किडनी पिता को दी थी। पिता के भारत लौटने को लेकर बेटी रोहिणी ने लालू प्रसाद के साथ अपनी तस्वीर साझा कर भावुक भरे शब्द लिखे हैं- ‘आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है। यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है। 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं। मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूँ। पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूँ। अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा।’

रोहिणी आचार्या ने एक और ट्वीट किया और उसमें लिखा- ‘करबद्ध निवेदन है आप सबसे बस इतनी विनती स्वीकार करें एक बिटिया के तप को ना जाने देना व्यर्थ कभी मेरे पापा की सेहत का ख्याल रखना आप लोग सभी..’ साथ आचार्या ने एयरपोर्ट के अंदर का एक वीडियो भी शेयर किया।