यूपी के गाजियाबाद की जिला अदालत परिसर में अचानक से एक तेंदुआ घुस आया। जिस कारण पूरे परिसर में हड़कंप मच गया, तेंदुए को हमला करते देख लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। तेंदुए ने कोर्ट के अंदर मौजूद कई लोगों पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया। जिसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया।
मिली जानकारी के अनुसार, आधे घंटे तक तेंदुआ कोर्ट परिसर में रहा। उसने वकीलों, पुलिसकर्मियों समेत कोर्ट में मौजूद कई लोगों पर हमला बोल दिया। तेंदुए की खबर मिलते ही कोर्ट परिसर और उसके बाहर हड़कंप मच गया। वहीं, तेंदुए के हमले में दो लोग लहूलुहान हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
एनसीआर में इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है। जब रिहायशी इलाके में तेंदुआ दिखा हो। इससे पहले भी दिल्ली-एनसीआर में तेंदुआ दिखने के खबरे आई हैं।