Lucky Girls: इस डेट पर जन्म लेने वाली लड़कियां होती हैं लकी, पढ़ें इसके बारे में

Published

Lucky Girls: ज्योतिष पर विश्वास करने वाले मुख्य रूप से अंक पर आधारित है। अंक ज्योतिष में 01 से लेकर 09 तक अंक होते हैं और किसी व्यक्ति का मूलांक उसकी जन्म तिथि से निर्धारित होता है। जैसे उदाहरण के लिए अगर किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 23 है तो आपका मूलांक 2+5 यानी 05 होगा. ज्योतिष में माना जाता है कि किसी व्यक्ति के मूलांक यानी उसकी जन्म तिथि के आधार पर उसके व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है.

ये है भाग्यशाली अंक

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 01, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 01 माना जाएगा. इस अंक का स्वामी सूर्य माना जाता है, जो सफलता, स्वास्थ्य, आत्मविश्वास प्रदान करता है।

आर्थिक स्थिति मजबूत होती है

अंक ज्योतिष का मानना ये है कि मूलांक 01 वाली लड़कियों में स्वाभिमान के साथ-साथ जिद्दीपन भी पाया जाता है और अपनी जिद्दीपन के कारण कई बार इनका बना-बनाया काम भी बिगड़ जाता है। मूलांक 01 वाली लड़कियों की आर्थिक स्थिति मजबूत पाई जाती है. इसके साथ ही ये अपनी मेहनत से जीवन में खूब सफलता और पैसा कमाती हैं।