Madan Rathod: राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अनूपगढ़ से पकड़े गए आरोपी हेतराम ने शुक्रवार सुबह फोन कर मदन राठौड़ को धमकी दी थी. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत अन्य नेताओं ने राठौड़ से फोन पर पूरी घटना की जानकारी ली है.
गाली गलौज और धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathod) को फोन पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को अनूपगढ़ पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस करते हुए अनूपगढ़ के गांव 3ND के चक 1LM के रहने वाले हेतराम मंगलाव को पकड़ा है. जिसके बाद अब अनूपगढ़ पुलिस द्वारा हेतराम मंगलाव से पूछताछ की जा रही है.
पहले सांसद को भी दे चुका है धमकी
बताया जा रहा है व्यक्ति मानसिक रूप से विमंदित है, जो पहले भी श्रीगंगानगर सांसद कुलदीप इंदौरा को धमकी दे चुका है. वहीं पूछताछ में हेतराम कभी अपने आप को पॉलिटिशियन बता रहा है तो कभी कार्यकर्ता. पुलिस के मुताबिक शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने धमकी देने की बात स्वीकार कर ली है.
CM पद के बदले गृह और वित्त मंत्रालय मांग रही है शिवसेना! नई सरकार के गठन में कहां फंसा है पेंच ?
राठौड़ के मुताबिक, आरोपी ने उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी. जब उन्हें यह धमकी मिली तब वह दिल्ली में थे. जैसे ही खबर फैली तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और कई अन्य नेताओं ने राठौड़ को फोन कर घटना की जानकारी ली.
MEA On Bangladesh Minorities: भारत ने बांग्लादेश को दिया सख्त संदेश | Hindu | ISCON Ban | Top News
वहीं, सूत्रों के मुताबिक धमकी देने वाले व्यक्ति को जब राठौड़ के स्टाफ की ओर से फोन किया गया, तो उसने पहले खुद को बिहार का रहने वाला बताया और फिर कहा कि वह अनूपगढ़ से बोल रहा है. हालांकि, अनूपगढ़ के पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य ने बताया कि धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने अपने बेटे के नाम पर पंजीकृत सिम से फोन किया था. उन्होंने कहा कि इस सिम को हेतराम ही इस्तेमाल कर रहा था.