CM पद के बदले गृह और वित्त मंत्रालय मांग रही है शिवसेना! नई सरकार के गठन में कहां फंसा है पेंच ?

Published
Maharashtra Politics

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने को लेकर पेंच फंस गया है. इस पेच की वजह शिवसेना के मुख्यमंत्री पद के बदले गृह और वित्त मंत्रालय की मांग को माना जा रहा है. इसलिए मुंबई में शुक्रवार को होने वाली महायुति की अहम बैठक टाल दी गई।

सूत्रों के मुताबिक एकनाथ शिंदे अचानक सतारा चले गए हैं. जिसको लेकर अब महायुति की बैठक 1 दिसंबर यानी रविवार को होने के आसार हैं. रविवार सुबह तक बीजेपी के 2 पर्यवेक्षक दिल्ली से मुंबई (Maharashtra Politics) जाएंगे. जिनकी मौजूदगी में बीजेपी विधायक दल की मीटिंग होगी. इसमें 2 ऑब्जर्वर्स की मौजूदगी में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा. बीजेपी मराठा चेहरे पर भी विचार कर सकती है. जिसके बाद 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.

अमित शाह को लिस्ट सौंप चुके हैं एकनाथ शिंदे

सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे पोर्टफोलियो बंटवारे की लिस्ट अमित शाह को सौंप चुके हैं. अब शिंदे बीजेपी को फैसला लेने के लिए वक्त देना चाहते हैं इसीलिए वो गांव रवाना हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा कि अगर एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम का पद स्वीकार नहीं करते हैं तो पार्टी से ही दूसरा चेहरा ये पद संभालेगा. मुझे नहीं लगता कि वो डिप्टी CM का पद स्वीकार करेंगे.(Maharashtra Politics)

गुरुवार को नड्डा और अमित शाह के साथ कर चुके हैं मीटिंग

बता दें कि, एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने गुरुवार की रात दिल्ली में करीब ढाई घंटे तक गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मीटिंग की. तो शिंदे ने आधे घंटे तक शाह से अकेले मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक हाईकमान ने शिंदे को डिप्टी सीएम या केंद्र में मंत्री पद ऑफर किया है. अगर शिंदे केंद्रीय मंत्री बनने का मन बनाते हैं तो उनके गुट से किसी अन्य नेता को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद CWC की बैठक; कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव के संकेत

वहीं माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री चुनने में जातीय गणित की बड़ी भूमिका हो सकती है, क्योंकि 288 सीटों की विधानसभा में मराठा समुदाय के विधायक बड़ी संख्या में हैं. देवेंद्र फडणवीस ब्राह्मण हैं. ऐसे में बीजेपी नेतृत्व CM के लिए कुछ मराठा नेताओं पर भी विचार कर रहा है. हालांकि, सूत्रों की मानें तो RSS ने दबाव बढ़ाया तो फडणवीस के CM बनने की संभावना ज्यादा है.

Maharashtra New CM: एकनाथ शिंदे ने किया ऐलान, केंद्र का निर्णय होगा मान्य| Eknath Shinde| Ajit Pawar

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *