मंत्री Rajendra Gudha को विधानसभा से निकाला बाहर

Published
Minister Rajendra Gudha was thrown out of the assembly. Rajendra Gudha News
Minister Rajendra Gudha was thrown out of the assembly. Rajendra Gudha News

जयपुर। प्रदेश में लाल डारी को लेकर राजनीति चरम पर पहुंच गई है. बता दें कि मंत्री राजेंद्र गुढ़ा आज विधानसभा में डायरी लेकर पहुंचे थे. जिसके बाद वे स्पीकर सीपी जोशी के पास डायरी लेकर गए. लेकिन सीपी जोशी ने उन्हें डायरी दिखाने की आज्ञा नहीं दी. इस बीच विधानसभा में हंगामा हो गया और इसी के चलते सदन कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी…