सांसद राजबहादुर सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, रखी प्रमुख मांगे

Published

सागर/मध्य प्रदेश: सांसद राजबहादुर सिंह ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र विकास की प्रमुख मांगे रखी। सौजन्य भेंट के दौरान सागर संसदीय क्षेत्र में सड़क मार्ग और लिंक मार्गों के विस्तार के संबंध में आवश्यक चर्चा कर यथाशीघ्र कार्य पूर्ण कराए जाने अनुरोध किया।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सांसद राजबहादुर सिंह ने क्षेत्र विकास की प्रस्तुत की। उन्होंने प्रमुख मांगों पर यथा सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया। 

भेंट के दौरान सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने केंद्रीय मंत्री  गडकरी से बीते 9 सालों में हुए विकास कार्यों पर भी बात की। पिछले 9 सालों में किए गए मोदी सरकार कार्यकाल में विकास कार्यों के अंतर्गत भारत के सड़क नेटवर्क में 59 प्रतिशत वृद्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी। 

इस दौरान उन्होंने भारत के रोड नेटवर्क को दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर पहुंचाने और आज के समय में देश का सड़क नेटवर्क लगभग 1,46,000 किलोमीटर की उपलब्धि प्राप्त करने पर धन्यवाद ज्ञापन कर अशेष शुभकामनाएं अभिव्यक्त की।

रिपोर्ट: जागेशवर पांडे

लेखक: रोहन मिश्रा